बालीवुड के इन गानो के बिना अधूरी है होली
होली पार्टी की हो तो बॉलीवुड सॉन्ग के बिना ये पूरी तरह अधूरा है। ऐसे में अब होली में मस्ती न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। अमिताभ बच्चन का 'रंग बरसे हो' या फिर रणबीर कपूर का 'बलम पिचकारी' ये तमाम गाने रंगों के त्योहार की खुशी को दोगुना कर देंगे। वहीं होली 2024 को यादगार बनाने के लिए इन गानों को लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।