इफको  द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खंडवा के सभागार में श्री अरुण हरसोला मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खंडवा की अध्यक्षता, श्री अर्पित तिवारी मण्डल प्रबंधक, म. प्र. राज्य सहकारी विपणन संघ इंदौर के मुख्यातिथ्य तथा डॉ डी. के. सोलंकी, उप महाप्रबंधक (कृषि सेवायें) भोपाल, के विशिष्ट आतिथ्य में नैनो यूरिया तथा नैनो डीएपी पर आधारित सहकारी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला स्तर पर इफको द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गयी।  डॉ डी. के. सोलंकी  ने  नैनो यूरिया , नैनो डीएपी, सागरिका, जल विलेय उर्वरक तथा जैव उर्वरकों के उपयोग, महत्ता, प्रयोग विधि तथा लाभ के बारे में उपस्थित प्रतिभागियों को विस्तारपूर्वक बताया। श्री अर्पित तिवारी ने समितियों को वर्तमान उर्वरक परिदृश्य की बारे में जानकारी देते हुये नैनो उर्वरकों की बिक्री बढ़ाने पर ज़ोर दिया। श्री रोहित श्रीवास्तव, जिला विपणन अधिकारी खंडवा ने किसानों के हित में संचालित की जा रही गतिविधियों के लिए इफको को साधुवाद देते हुये समितियों को गैर अनुदानित उर्वरकों की बिक्री बढ़ाने के लिए सुझाव दिये गए। श्री विजय द्विवेदी  RME इफको एम सी क्रॉप साइंस प्राइवेट लि  द्वारा विभिन्न कृषि रसायनों के विषय में समस्त सहकारी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री अरुण हरसोला ने समितियों को गैर अनुदानित उर्वरकों की बिक्री की समुचित कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया जिससे न केवल समितियों की आर्थिक स्थिति सुदृढ हो बल्कि किसानों को भी उच्च  गुणवत्ता युक्त कृषि आदान उचित मूल्य पर प्राप्त हो सकें। कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2022-23 के दौरान गैर अनुदानित उर्वरकों की सर्वाधिक बिक्री करने वाली सहकारी समितियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में खंडवा जिले की समस्त सहकारी समितियों के प्रबंधकों एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के शाखा प्रबंधकों सहित लगभग 180 प्रतिभागी सम्मिलित हुए ।  कार्यक्रम का संचालन संतोष रघुवंशी, उप प्रबंधक इफको खंडवा ने किया।