आज राजगढ़ जिले की जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक मे "सहकारी कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम" का आयोजन किया गया जिसमें श्री डी आर सरोठिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, जिला राजगढ़,  राज्य विपणन प्रबंधक, इफको श्री प्रकाश चंद्र पाटीदार  एवं डॉ डी.के. सोलंकी , उप महाप्रबंधक (क़ृषि सेवाऐं ) ने भाग लिया । डॉ सोलंकी ने इस अवसर पर  इफको उत्पादों विशेष रूप से नैनों यूरिया व नैनो डीएपी के बारे में विस्तार से कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतियोगियों को समझाया एवं  राज्य विपणन प्रबंधक श्री पाटीदार जी ने सभी शाखा प्रबंधकों एवं पर्यवेक्षकों को समितियों को सीधे इफको से जोड़ने के लाभ बताएl कार्यक्रम मे लगभग 50 लोगों ने भाग लिया | कार्यक्रम का संचालन श्री प्रवीन बिरला, इफको राजगढ़ ने किया।