इफको द्वारा सहकारिता संगोष्ठी का आयोजन संपन्न
खरगोन l आज इफको के द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सभा कक्ष में जिला सहकारी संगोष्ठी का आयोजन किया गयाl संगोष्ठी में खरगोन जिले की 128 समिति के समस्त संस्था प्रमुख के लिए नैनो यूरिया के ऊपर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गयाl जिसके अंतर्गत भोपाल से पधारे हमारे राज्य के मुखिया पीसी पाटीदार सर, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक आरकेएस राठौर सर इंदौर के मुख्य क्षेत्र प्रबंधक श्री पंकज अभ्यंकर सर उपस्थित रहे बैंक की और से बैंक के सीईओ श्री राजेंद्र आचार्य जी मार्केटिंग से श्रीमती संध्या रोकड़े मैडम बैंक से श्री अनिल कानूनगो सर, अकाउंट्स के हेड श्री जोशी जी उपस्थित रहे l कार्यक्रम की शुरुआत में सभी समस्त अधिकारियों का स्वागत किया गया इसके पश्चात पंकज अभ्यंकर सर के द्वारा नैनो यूरिया मिट्टी परीक्षण जल विलय उर्वरक के बारे में समिति प्रबंधकों को प्रशिक्षित किया गया l भोपाल से पधारे मुख्य प्रबंधक आरकेएस राठौर सर के द्वारा नैनो यूरिया सागरिका नैनो डीएपी जल विलय उर्वरक इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया गया एवं इनका उपयोग किसानों को कैसे करना है इस बारे में बहुत ही विस्तार से में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का संचालन तुकेश कुमार मनाथे द्वारा किया गयाl कार्यक्रम में लगभग 170 प्रतिभागियों की उपस्थिति रही।