छिंदवाड़ा l नैनो यूरिया व नैनो डी.ए.पी.के उपयोग को बढ़ाने के लिये जिले के ग्राम इमलीखेड़ा में इफ़को द्वारा आज नैनो उर्वरक फील्ड दिवस मनाने के साथ ही किसान कार्यशाला आयोजित कर किसानों को जागरूक किया गया। कार्यशाला में बताया गया कि नैनो यूरिया एक लागत प्रभावी उत्पाद है और खेत में इसकी कम मात्रा डालने पर ही फसलों को जरुरी नाइट्रोजन प्राप्त हो जाती है। खेती के लिए नैनो यूरिया का उपयोग करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि पर्यावरण को कम से कम नुकसान होता है। इससे ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन कम होगा और हवा व पानी की गुणवत्ता में सुधार होगा। किसानों ने भी इस कार्यशाला में नैनो यूरिया को उपयोगी बताया। इस अवसर पर इफ़को के स्टेट हेड श्री प्रकाश चंद्र पाटीदार, उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह, सहायक संचालक श्री धीरज ठाकुर, एसडीओ श्री नीलकंठ पटवारी, एसएडीओ सुश्री श्रध्दा डेहरिया व इफ़को के प्रबंधक श्री सागर पाटिल सहित कृषि विभाग के फील्ड स्टाफ़, इफ़को प्रतिनिधि और किसान उपस्थित थे ।