इफको द्वारा उर्वरक विक्रेता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न
आज दिनांक गुना जिले की हेमलीन होटल में उर्वरक विक्रेता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में राज्य कार्यालय भोपाल से आदरणीय राज्य विपणन प्रबन्धक महोदय श्री पी. सी. पाटीदार साहब, उपमहाप्रबंधक महोदय श्री आर.के.एस. राठौड़ साहब, इफको एमसी से श्री वी. के. द्विवेदी जी उपस्थित रहें l कार्यक्रम में श्री पी सी पाटीदार सर के द्वारा रिटेलरों को आगामी खरीफ में नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, सागारिका,जल घुलनशील उर्वरक, जैव उर्वरक आदि की सेल को बढाने के लिए प्रेरित किया एवं ड्रोन के माध्यम से तरल उर्वरकों की सेल को ओर ज्यादा बढ़ाने की योजना के बारे में विस्तृत से बताया गया l श्री आर.के .एस. राठौड़ सर ने विक्रेता बंधुओ को नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी उर्वरको के उचित उपयोग , महत्त्व एवं दक्षताओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं प्रश्नोत्तरी ली l श्री वी.के. द्विवेदी जी के द्वारा इफको एमसी के विभिन्न उत्पादों जैसे - वीडिसाइड ,फंगीसाइड, पेस्टीसाइड, आदि के बारे में डीलर बंधुओ को बताया l कार्यक्रम में गुना एवं अशोकनगर जिले के लगभग 32 रिटेलरों ने भाग लिया l