विदिशा l आज इफको द्वारा विदिशा जिले के भंडारी पैलेस में सहकारी सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य आतिथ्य श्री उमाशंकर भार्गव कलेक्टर जिला-विदिशा, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पी. एस.तिवारी प्रबंध निदेशक एपेक्स बैंक भोपाल द्वारा की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट  अतिथि के रूप में श्री केटी सज्जन वरिष्ठ महाप्रबंधक एपेक्स बैंक भोपाल,
श्री विनय सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में परिचर्चा के दौरान श्री  आर.के. एस राठौर उपमहाप्रबंधक इफको भोपाल ने इफको के नवाचार  नैनो उर्वरकों  महत्व,कार्यविधि एवं उपयोग, श्री डीके सोलंकी उपमहाप्रबंधक इफको भोपाल द्वारा इफको के अभिनव उत्पाद जल विलेय उर्वरकों एवं विशिष्ट उत्पादों के महत्व एवं उपयोग, श्री प्रकाश पाटीदार राज्य विपणन प्रबंधक इफको भोपाल द्वारा उक्त उत्पादों के विक्रय पश्चात उपस्थित समिति प्रबंधकों को समितियों को होने वाले लाभ के बारे में  बताया 
कलेक्टर महोदय द्वारा जिले की समस्त समितियों को रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध उपयोग से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण,इंसानों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को कम करने के लिए नैनो उर्वरकों के विक्रय एवं उपयोग हेतु प्रोत्साहित किया।
श्री पी एस तिवारी प्रबंधक संचालक एपेक्स बैंक भोपाल द्वारा समितियों को और अधिक सक्षम बनाने के उद्देश्य से इफको के उत्पादों को कृषक उन्मुखी उचित दर एवं उच्च गुणवत्ता युक्त बताते हुए कृषि एवं सहकारिता को मजबूत बनाने के लिए आह्वान किया।

श्री केटी सज्जन महाप्रबंधक  एपेक्स बैंक भोपाल द्वारा सहकारी समितियों को व्यवसायिक रूप से सुदृढ़ बनाने हेतु आधुनिक एवं गैर अनुदानित उत्पादों के विक्रय हेतु प्रोत्साहित किया।अंत में कार्यक्रम का संचालन कर रहे श्री अविनाश खरे मुख्य प्रबंधक इफको विदिशा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
उक्त सहकारी सम्मेलन में जिले के समस्त सहकारी समितियों के विक्रय सहायकों,समिति प्रबंधकों, पर्यवेक्षकों एवं शाखा प्रबंधकों सहित लगभग 380 प्रतिभागियों ने सहभागिता की।