खंडवा l नैनो क्लस्टर हेतु चयनित बहूदेशीय प्राथमिका सहकारी साख समिति बडगाँव गुर्जर  में किसान सभा का आयोजन किया गया। सभा में श्री आर के एस राठौर उप महाप्रबंधक (विपणन), राज्य कार्यालय भोपाल द्वारा नैनो यूरिया प्लस तथा नैनो डीएपी के विषय में किसानों को जानकारी दी गयी । किसानों द्वारा विगत वर्षों में नैनो यूरिया के उपयोग के बारे में अपने अनुभव साझा किए गए तथा श्री राठौर जी द्वारा इनके उपयोग करने के दौरान में होने वाली त्रुटियों के निराकरण संबंधित  सुझाव दिये गए। साथ ही इफको की नैनो क्लस्टर हेतु विभिन्न योजनाओं यथा अनुदानित दरों पर नैनो उर्वरकों की उपलब्धता एवं ड्रोन द्वारा छिड़काव के बारे में चर्चा की गयी। कार्यक्रम में इफको के आम सभा सदस्य श्री अनिल जोशी ने किसानों के इफको सागरिका और जल विलेय उर्वरकों की उपलब्धता के बारे में उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन संतोष रघुवंशी उप क्षेत्र प्रबंधक इफको खंडवा द्वारा किया गया।