गुरुवार को  जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बटियागढ़ में सहकारी कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया। 
 कार्यक्रम में बटियागढ़ ब्रांच से ब्रांच मैनेजर श्री राम गोपाल सोनकिया, सुपरवाइजर श्री प्रीतम पटेल जी और बटियागढ़ ब्रांच की समस्त समितियों से समिति प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहे।
सहकारी कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्रीय अधिकारी  प्रतीक गुप्ता के द्वारा नैनो यूरिया प्लस,  नैनो डीएपी, सागरिका और इफको के अन्य उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक  श्री रामगोपाल सोनकिया  द्वारा सभी समिति प्रबंधकों को इफको के उत्पादों को पर्यावरण, कृषक, कृषि एवं समिति का हितैषी बताते हुए इस सत्र में किसानों के द्वारा सकारात्मक प्रतिसाद एवं समिति द्वारा अर्जित लाभ की चर्चा कर सभी को नैनो उर्वरकों , सागरिका एवं अन्य विशिष्ट  उत्पादों के विक्रय हेतु प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में  इफको के सहयोगी स्टाफ इफको ई बाजार दमोह के विक्रय अधिकारी शमनोज कुमार गर्ग, और SFA संदीप कुमार पटेल   एवं SFA देवी सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।