इफको द्वारा तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन

इफको इंदौर के द्वारा तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवम भ्रमण कार्यक्रम संभागीय स्तर दिनांक 20 फरवरी 2025 से 22 फरवरी 2025 तक फार्मर ट्रेनिंग सेंटर इंदौर में आयोजित किया गया । कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में इंदौर संभाग के समस्त जिलों से 40 किसानों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य कार्यालय भोपाल से पधारे राज्य विपणन प्रबंधक महोदय डॉ. डी. के. सोलंकी ,विशेष अतिथि कृषि विज्ञान केंद्र इंदौर से पधारे कृषि विज्ञान केंद्र प्रमुख डॉ. आर. एस. टेलर सर ,कृषक प्रशिक्षण केंद्र इंदौर प्रिंसिपल श्री सी. एल. केवडा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत इफको स्टाफ द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र का आरंभ सभी मंचासिन अतिथियों के उद्बोधन से किया गया। आदरणीय राज्य वितरण प्रबंधक महोदय द्वारा सभी किसानों का हार्दिक स्वागत किया गया एवं उन्हें इफको संस्था के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण सत्र का आरंभ श्री सी. एल. केवडा के लेक्चर के साथ शुरुआत हुआ जिसमे वर्तमान खेती के परिपेक्ष में समसामयिक सलाह पर किसानों को प्रशिक्षित किया।
द्वितीय शैक्षणिक लेक्चर कृषि विज्ञान केंद्र इंदौर से पधारे उद्यानिकी वैज्ञानिक डॉ. डी. के. मिश्रा द्वारा विषय उद्यानिकी फसलों में उर्वरक प्रबंधन पर किसानों को प्रशिक्षित किया गया ।
कृषक प्रशिक्षण केंद्र इंदौर से पधारी सुनीता वर्मा मैडम द्वारा पौधों के आवश्यक पोषक तत्व एवं उनके उपयोग के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी गई।
21 फरवरी को कार्यक्रम में पधारे सभी किसानो को उज्जैन भ्रमृण करवाया गया।
कार्यक्रम के अंतिम दिवस को माइक्रोबायोलॉजिस्ट श्री नितेश जासानी द्वारा जैविक खेती एवं जैव उर्वरकों का उपयोग के बारे में विस्तार रूप से किसानों को प्रशिक्षित किया गया।
कार्यक्रम के अगले सत्र में श्री विकास चौरसिया द्वारा किसानों को नैनो उर्वरक नैनो यूरिया एवं नैनो डी ए पी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कृषि स्नातक प्रशिक्षु संदीप राजपूत द्वारा सागरिका के उपयोग एवं संकट हरण बीमा योजना के बारे में बताया गया l कार्यक्रम के अंतिम दिवस में इंदौर इफको प्रमुख मुख्य प्रक्षेत्र अधिकारी श्री पंकज अभ्यंकर द्वारा किसानों को आधुनिक खेती में ड्रोन का उपयोग एवं पधारे सभी किसानों का आभार व्यक्त किया गया।
सभी जिलों से पधारे किसानों को उपहार प्रदान किए गए। किसानो द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई एवं इफको का धन्यवाद किया गया।।