पंजाब किंग्स के पर्स में मौजूदा समय में सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ रुपये हैं। फ्रेंजाइजी ने महज दो खिलाड़ी शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को रिेटन किया है। प्रीति जिंटा की टीम से उम्मीद थी कि वो अर्शदीप पर राइट टू मैच कार्ड खेल सकती है, लेकिन अब उसकी उम्मीदों को अर्शदीप ने खुद ही तोड़ दिया। अर्शदीप सिंह ने इंस्टाग्राम पर पंजाब किंग्स को अनफॉलो कर दिया है। दोनों पक्षों के बीच संबंध बहुत खराब हालत में प्रतीत हो रहे हैं क्योंकि अर्शदीप ने पंजाब के अकाउंट को केवल अनफॉलो ही नहीं किया बल्कि उन्होंने ऐसी हर पोस्ट को डिलीट किया है जिसमें उनका किसी भी तरीके से पंजाब किंग्स के साथ संबंध दिख रहा था।