अग्रिम उर्वरक उठाव योजना अंतर्गत समिति प्रबंधकों और विभागीय मैदानी अमले की बैठक संपन्न

छिंदवाड़ा l कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में आज उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में उप संचालक कृषि कार्यालय में अग्रिम उर्वरक उठाव योजना के अंतर्गत विकासखंड छिन्दवाडा के समिति प्रबंधकों और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई । बैठक में कृषकों को शीघ्र उर्वरक वितरण करने के निर्देश दिये गये । बैठक में अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री नीलकंठ पटवारी, सहायक संचालक कृषि श्री धीरज ठाकुर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीमति श्रध्दा डेहरिया, विकासखंड छिन्दवाडा के समिति प्रबंधक और विभागीय मैदानी अमला, चंबल फर्टिलाईजर के स्टेट हैड श्री शैलेष क्वात्रा, क्षेत्रीय प्रतिनिधि श्री सुधांशु पांडे और जिला प्रतिनिधि श्री दिलीप चंद्रवंशी उपस्थित थे।
उप संचालक कृषि श्री सिंह ने बताया कि शासन द्वारा अग्रिम उर्वरक भंडारण योजना के अंतर्गत लगातार उर्वरक रैक प्राप्त हो रही है, इसलिये यह आवश्यक है कि कृषकों द्वारा शीघ्र ही समितियों से उर्वरक उठाव किया जाये ताकि शासन द्वारा लगातार रैक प्राप्त होती रहे और डबल लॉक केन्द्रों में भंडारण के लिये पर्याप्त जगह उपलब्ध रहे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले के सभी डबल लॉक केन्द्रों और समितियों में उर्वरक का पर्याप्त भंडारण है। जिले में निजी व सहकारी क्षेत्र में भी 31000 मेट्रिक टन यूरिया और 14000 मेट्रिक टन डीएपी उर्वरक उपलब्ध है। उन्होंने सभी समितियों को नियमानुसार अभिलेखों का संधारण करने के निर्देश दिये तथा यदि किसी भी समिति मे उर्वरक की आवश्यकता हो तो वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के माध्यम से मांग प्रेषित करने के लिये कहा। बैठक में चंबल फर्टिलाईजर के स्टेट हैड श्री क्वात्रा, क्षेत्रीय प्रतिनिधि श्री पांडे व जिला प्रतिनिधि श्री चंद्रवंशी ने कृषकों को संतुलित मात्रा में ही उर्वरक वितरण करने के संबंध में समिति प्रबंधकों व कृषि मैदानी अमले के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के लिये कहा।