जबलपुर l कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में रबी विपणन वर्ष 2025-26 में गेहूं के उपार्जन की तैयारियों के तहत आज कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि गेहूं के उपार्जन, भंडारण व परिवहन की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी। साथ ही कहा कि रबी उपार्जन को सुचारू व पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिये इस बार 31 आरआई सर्किल स्तर पर आवश्यकता अनुसार तीन या चार उपार्जन केन्द्र स्थापित किये जायें। जिसमें तीन हजार मेट्रिक टन का व खाली गोदामों को प्राथमिकता क्रम में लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि उपार्जन केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें भी सुनिश्चित की जायें। गेहूं उपार्जन प्रक्रिया को लेकर संबंधित अधिकारी तत्परता व जबावदारी से कार्य करें। बैठक में अपर कलेक्टर सुश्री मिशा सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।