महिला बाल विकास विभाग की हितग्राहियों के साथ ही जालसाजी

बालाघाट l ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस बार शासकीय योजना में शामिल हितग्राही के साथ ये फ्रॉड हुआ है। जिसकी प्राथमिकी जांच के लिए लालबर्रा थाने में आवेदन प्रस्तुत किया गया है। लालबर्रा थाना अंतर्गत रानीकुठार पंचायत के पंढरापानी गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के दो लाभार्थी धात्री महिलाओं के बैंक खातें से महिला बाल विकास का अधिकारी कह ओटीपी मांगा गया और पांच हजार रूपये निकालें गए। पंढरापानी आंगनबाड़ी़ केन्द्र क्रमांक 01 की कार्यकर्ता श्रीमती रूबीना अली ने बताया कि संतोषी/अजय कावरे एवं ज्योति बावने नामक दो धातृ लाभार्थी महिला के मोबाइल पर फोन आया कि मैं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास बालाघाट से राहुल शर्मा बोल रहा हु। आप अपने बैंक का खाता संख्या बताइए मैं तुरत आपको छः हजार रुपये बैंक खाता में भेज रहा हूं। जालसाज ने आंगनबाडी केंद्र पंढरापानी की लगभग 30-35 धातृ लाभार्थी महिलाओ को रुपये बैंक खाता में भेजने के नाम अपने विश्वास में लेकर लाभार्थी महिला से बैंक खाता संख्या मांग लिया। बैंक खाता संख्या लेने के बाद ओटीपी की मांग किया जैसे ही धातृ लाभार्थी महिला ने अपने मोबाइल से ओटीपी बताया वैसे ही धातृ लाभार्थी महिला संतोषी अजय/कावरे के बैंक खाता से फ्रॉड ने 800 रुपये और ज्योति बावने के खाते से 4 हजार दो सौ रुपये उड़ा लिया।
ज्योति बावने ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं मुझे बालाघाट से कॉल आया कि आंगनवाड़ी ऑफिस से बात कर रहा हूं। आपकी छोटी बेटी एक वर्ष दो माह की हो गई उसे पैसे डालना है, तो मैंने कहा कि मैंने कोई फॉर्म नहीं भरा है, तो पैसे कैसे दिया जा रहा है, जिस पर उन्होंने कहा कि नहीं शासन की योजना के तहत आपको लाभ मिलना है। आपका फोन पे नंबर होगा तो दीजिए हमारे घर में कोई फोन पे नहीं चलाता जिस पर मैंने अपनी भांजी का फोन पे नंबर दिया और ओटीपी आने के पश्चात 42 सौ रूपये से ठगी का शिकार हो गई।