टमाटर कृषकों की आय दोगुनी हेतु फुड इंडस्ट्रीज का भ्रमण
झाबुआ जिले में टमाटर का क्षेत्रफल व उत्पादन को देखते हुए कलेक्टर नेहा मीना द्वारा टमाटर के मुल्य संवर्धन हेतु टमाटर से संबंधित फुड प्रोसेसिंग युनिट की स्थापना हेतु जिले में जिलाधिकारीयों, किसान उत्पादक संघ, एन.जी.ओ., व्यापरियों, जिले के टमाटर उत्पादक उन्नत कृषकों व फुड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन कर झाबुआ जिलें में कलस्टर अंतर्गत टमाटर संबंधित प्रोसेसिंग युनिट का एक हब तैयार करने हेतु उद्यानिकी विभाग कों निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में उद्यान विभाग द्वारा विकासखण्ड पेटलावद में कृषकों का चयन कर एक कलस्टर तैयार किया गया है। उन्ही कृषकों को टमाटर के द्वारा तैयार होने वाले उत्पाद व उनमें लगने वाली मशिनरी के प्रशिक्षण हेतु जिले के बाहर स्थापित विभिन्न फुड इंडस्ट्रीज का भ्रमण करवाया गया व उन्हे तकनिकी जानकारी भी प्रदान की गई। कृषकों कों रहेजा सोलर फुड्स प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज, सनफुड्ज इंडस्ट्रीज आदि का भ्रमण करवाकर डिहाईड्रेशन, टमाटर सॉस, केचअप आदि के विषय में महत्वपुर्ण जानकारी प्रदान की गई।
सहायक संचालक उद्यान श्री नीरज सॉवलिया द्वारा बतलाया गया कि जो भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का कोई खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करना चाहता है वह कॉलेज रोड सर्किट हाउस के पास कार्यालय सहायक संचालक उद्यान में सम्पर्क कर सकतें है। इच्छुक नए उद्यमी की निःशुल्क डी.पी.आर. बनाकर उद्योग स्थापित करवाने में सहायता की जायेगी।