नीमच  कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को नीमच क्षेत्र के भ्रमण दौरान ग्राम जावी में प्रगतिशील कृषक श्री जानकीलाल-लक्ष्‍मीनारायण पाटीदार,  के खेत पर जाकर, जैविक खेती का अवलोकन किया। कलेक्‍टर ने किसान के खेत में ड्रीप एवं मल्चिंग पद्ध‍ति से शिमला मिर्च, पपीता, तरबुज एवं टमाटर की, की जा रही जैविक खेती का निरीक्षण कर, जैविक खेती से हो रहे लाभ की जानकारी ली। उन्‍होने अन्‍य किसानों को भी जैविक खेती करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।