पी-एम किसान सम्मान निधि की 17 वीं किस्त का हुआ हस्तांतरण

छिंदवाड़ा l प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणासी में वर्चुअली पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के पीएम किसान सम्मान निधि के किस्त हस्तांतरण के आभाषी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र चंदनगाँव में श्री मेर सिंह चौधरी की अध्यक्षता में किया गया । इस अवसर पर केंद्र के प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ.डी.सी.श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम मुख्य रूप से किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश से किया गया है । उद्यानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.विजय पराड़कर द्वारा मक्का की उन्नत तकनीक की बात किसानों से कही गई । इस अवसर पर श्री चौधरी ने जैविक एवं प्राकृतिक खेती पर जोर दिया ।
उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा कृषकों के हित में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उप संचालक उद्यान श्री एम.एल. उईके, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार ने भी संबंधित विभागों की जानकारी देकर कृषकों को लाभान्वित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री चंचल भार्गव द्वारा किया गया । वैज्ञानिक सुश्री रिया ठाकुर द्वारा कृषकों को उद्यानिकी फ़सलों से संबंधित मार्गदर्शन दिया एवं आभार प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर केंद्र के वैज्ञानिक श्री नीतेश गुप्ता, श्री एस.एल.अलावा उपस्तिथ थे। पीएम किसान सम्मान निधि के आभाषी कार्यक्रम में ज़िले के विभिन्न ग्रामों से पधारे 129 कृषकों ने भाग लिया । साथ की कार्यक्रम में 34 हज़ार कृषि सखीयो का कृषि पैरा विस्तार कार्यकर्ता के रूप में प्रमाणीकरण भी किया गया । उन्नतशील जैविक कृषक श्री संजय गुप्ता ने भी जैविक खेती करने के लिये कृषकों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जैविक खेती करने वाले उन्नतशील कृषकों का भी केंद्र द्वारा सम्मान किया गया।