छिंदवाड़ा l उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह व सहायक कृषि यंत्री श्री समीर पटेल एवं कृषि विभाग की टीम द्वारा आज चयनित यंत्रदूत ग्राम सिल्लेवानी, लास एवं आमाझिरी में किसानों के खेत में उन्नत कृषि तकनीक रेज्डबेड एवं ब्राडबेड फरो पध्दति से मक्का, अरहर, मूंगफल्ली एवं सोयाबीन फसल की बुआई के प्रदर्शनों का निरीक्षण किया गया। साथ ही आत्मा परियोजना द्वारा ब्राडबेड फरो पध्दति से सोयाबीन फसल का फार्म स्कूल प्रदर्शन का निरीक्षण किया गया। इन कृषि तकनीकों को अपनाने से अतिवर्षा एवं अल्पवर्षा दोनों ही स्थिति में फसल की बढ़वार अच्छी होती है एवं निदाई-गुड़ाई करने में सुविधा होती है। साथ ही सामान्य पध्दति से फसल बुआई की तुलना में 10-15 प्रतिशत अधिक आय प्राप्त होती है।
       उप संचालक कृषि श्री सिंह द्वारा जिले के सभी कृषकों से अपील की गई है कि जिले के अधिक से अधिक किसान उन्नत कृषि तकनीक का उपयोग करें, जिससे उत्पादन में वृध्दि हो सके। इस कृषि तकनीकी के संबंध में तकनीकी मार्गदर्शन के लिये सहायक कृषि यंत्री छिंदवाडा कार्यालय में संपर्क करने पर सभी आवश्यक तकनीकी मार्गदर्शन एवं यंत्र की उपलब्धता कराई जायेगी। भ्रमण के दौरान सहायक संचालक कृषि श्री दीपक चौरासिया, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मोहखेड श्री डी.एस. घाघरे, बीटीएम आत्मा श्रीमती प्रिया कराडे, श्री पंकज पराडकर, कृषि विस्तार अधिकारी सुश्री भाग्यश्री, श्री डी.एल. धुर्वे एवं प्रगतिशील किसान श्री संजय पवार एवं ग्राम के किसान उपस्थित थे।