छिंदवाडा़ l आज दिनांक 4 अप्रैल को मध्यप्रदेश शासन के पीडब्ल्यूडी मंत्री एवम छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह द्वारा सांसद श्री विवेक बंटी साहू  माननीय जनप्रतिनिधि गण, कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह , सीईओ जिलापंचायत श्री अग्रिम कुमार उपसंचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह उपसंचालक पशुपालन डॉ एचबीएस पक्षवार सहित ज़िले के प्रगतिशील प्राकृतिक कृषक शी राहुल कुमार वसूले, श्री पूरन लाल इनवाती भुमका,श्री संजय गुप्ता,श्री बलवीर चंद्रवंशी श्रीमति सुषमा शर्मा श्रीमति लक्ष्मी घाघरे श्री मति इंगले से चर्चा कर किसानो द्वारा किये जा रहे प्राकृतिक खेती के उत्पादों उनके विपणन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की एवम किसानो के कार्य को सराहा । प्रत्येक किसान से चर्चा कर विस्तृत जानकारी ली । प्रभारी मंत्री जी ने प्राकृतिक खेती को मानव स्वास्थ,मिट्टी के स्वास्थ एवम पर्यावरण के लिए अत्यंत लाभदायक बताया ।