भोपाल l शासन स्तर पर प्रदेश के समस्त ज़िलो की समीक्षा बैठक में किसान कल्याण एवम् कृषि विकास विभाग छिंदवाड़ा को शासन की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन, ज़िले में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने, श्री अन्न( मिलेट्स ) फ़सलो को बढ़ावा देने उनका मूल्यसंवर्धन करने के प्रयास, फसल विविधीकरण एवम् बेहतर नवाचार हेतु ज़िले को प्रदेश में द्वितीय रैंक प्रदाय की गई।
कलेक्टर छिंदवाड़ा श्री शीलेंद्र सिंह, संयुक्त संचालक कृषि श्री केएस नेताम के मार्गदर्शन में लगातार प्रयास करके योजनाओं की मॉनिटरिंग किये जाने एवम् कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार उपसंचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह एवं कृषि वैज्ञानिकों एवम् विभाग के फील्डस्टाफ के प्रयास से ज़िले में लगातार नवाचार कराये जा रहे हैं इसी प्रयास का असर रहा कि पिछलें तीन वर्षों में रबी सीजन में सरसों फसल का क्षेत्र दस गुना बढ़ा है( तीन हज़ार हेक्टर से तीस हज़ार हेक्टर )।साथ ही श्री अन्न का रक़बा दस हज़ार हेक्टर से तेरह हज़ार हेक्टर पहुँच गया है एवं एफ़पीओ और एनआरएलएम के समूह के माध्यम से उनका मूल्यसंवर्धन का कार्य किया जा रहा है ।