छिंदवाड़ा - पांढुरना जिले का तरबूज, खरबूज देश के अन्य राज्यों सहित बांग्लादेश तक जा रहा है l
लगभग 10000 एकड़ में हो रही है तरबूज खरबूज की खेती लगभग 200 करोड़ का टर्नओवर है l
आज उपसंचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह टीम के साथ पांढुरना जिले के पंधराखेड़ी ग्राम के कृषक श्री सतीश घाघरे के खेत में 5 एकड़ में लगाई गई तरबूज़ की फसल का निरीक्षण किया l कृषक ने बताया कि अभी खेत से ही व्यापारी दस से बारह रुपये किलो की दर से खरीदी करके बांग्लादेश सहित बंगाल ले जा रहे है l लगभग प्रति एकड़ 250 से 300 क्विंटल का उत्पादन प्राप्त कर रहे है इस प्रकार प्रति एकड़ लगभग दो लाख रूपये का मुनाफ़ा कमा रहे है किसान लगभग 80 से 90 दिन की फसल से ।तरबूज की किस्म यूएस -2208 की बोनी ड्रिप के साथ प्लास्टिक मलचिंग करके लगाई गई फसल से प्राप्त कर रहे है l
फील्ड विजिट में एसडीओ कृषि दीपक चौरसिया AEO पंकज पराड़कर सहित स्थानीय किसान उपस्थित रहे ।