छिंदवाड़ा l उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह ने आज विकासखंड मोहखेड के ग्राम रजोला रैयत, मैनीखापा, लावाघोघरी, डोडिया, हीरावाडी एवं विकासखंड जुन्नारदेव के ग्राम बदनूर, नवेगांव एवं छिन्दीकामथ आदि का भ्रमण कर फसल स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने विकासखंड मोहखेड में सोयाबीन फसल उत्पादक किसानों से चर्चा की। जिसमें फसल स्थिति बेहतर होना पाया गया। किसानों को सोयाबीन फसल के खेत में जल भराव न हो इसके लिये जल निकासी की व्यवस्था बनाये रखने की सलाह दी गई। उन्होंने विकासखंड जुन्नारदेव के ग्राम बदनूर में कृषक श्री सतीश यदुवंशी के गन्ना की फसल देखी। कृषक द्वारा बताया गया कि गन्ने की उन्नत किस्म CO-32086 लगाई गई है, जिसका बेहतर उत्पादन होने की संभावना है। उप संचालक कृषि श्री सिंह ने ग्राम के किसानों से चर्चा कर समसामयिक सलाह देते हुए संतुलित उर्वरकों का उपयोग करने के लिये सलाह दी।
इसी क्रम में उप संचालक कृषि श्री सिंह ने विकासखंड जुन्नारदेव के ग्राम छिन्दीकामथ में कृषक श्री रामजी यदुवंशी द्वारा एक हेक्टेयर में की जा रही प्राकृतिक खेती एवं बायो इनपुट रिर्सोस सेन्टर का अवलोकन किया । कृषक द्वारा प्राकृतिक खेती पद्धति से गन्ना एवं मक्के की फसल ली जा रही है। कृषक श्री रामजी यदुवंशी ने प्राकृतिक खेती के सभी घटकों जैसे जीवामृत, घनजीवामृत, ब्रम्हास्त्र, नीमास्त्र एवं बायोगैस आदि सभी प्रकार की यूनिट खेत में स्थापित की है। उप संचालक कृषि श्री सिंह ने कृषक के कार्य की सराहना की और अन्य कृषकों को प्रेरित कर कम से कम एक एकड़ में प्राकृतिक खेती करने की समझाईश भी दी । भ्रमण के दौरान उप संचालक कृषि श्री सिंह के साथ अनुविभागीय कृषि अधिकारी छिंदवाडा श्री नीलकंठ पटवारी, सहायक संचालक कृषि श्री धीरज ठाकुर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जुन्नारदेव श्री एस.एस.मरकाम, एटीएम आत्मा श्री चूडामन सोनारे, कृषि विस्तार अधिकारी श्री रविन्द्र डेहरिया, अन्य मैदानी अमला एवं कृषक उपस्थित थे।