कृतिका आजीविका आउटलेट में उपलब्ध होंगी हरी सब्जियाँ एवं जैविक उत्पाद

जबलपुर l अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कृतिका आजीविका आउटलेट में रसायन रहित शुद्ध ताजी हरी सब्जियों एवं जैविक उत्पादों के विक्रय की शुरुआत की गई। जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती आशा मुकेश गोंटिया ने यहाँ आयोजित एक कार्यक्रम में इस आउटलेट को दिये गये नये स्वरूप का फीता काटकर शुभारंभ किया।
कृतिका आजीविका आउटलेट का संचालन मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत वीरांगना संकुल स्तरीय संघ की सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। यह आउटलेट अब जहाँ जैविक खेती करने वाले किसानों को अपने उत्पादों को बेचने का मंच उपलब्ध करायेगा, वहीं आमजनों को भी रसायन रहित दलहन, तेल, गुड़, कोदो-कुटकी जैसे श्रीअन्न एवं इनसे बने कुकीज, लड्डू एवं नमकीन, हर्बल कलर, जैविक नूडल्स, पास्ता, मसाले और घरेलू उपयोग की सामग्रियां उचित दामों पर उपलब्ध होंगी।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गोंटिया ने किसानों एवं आमजनों को क्रय और विक्रय के लिए आउटलेट के रूप में एक मंच प्रदान करने के लिए वीरांगना संकुल स्तरीय संघ की सदस्यों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने रसायन मुक्त उत्पादों से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी प्रदान करते हुये राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा भी की।
कार्यक्रम में मौजूद जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज सिंह ने जैविक हाट पर उत्पादों की उपलब्धता के साथ-साथ उन्हें घर-घर पहुंचाने के लिए बनाई जा रही योजना की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक डीपी तिवारी, जिला समन्वयक अरुण सिंह, जिला प्रबंधक सीमा सरोज, रवि परस्ते, रूपेश अग्रवाल, रवि तिवारी, सहायक विकासखंड प्रबंधक विरल कुरारिया, सुधीर दुबे एवं विनय पांडेय सहित वीरांगना संकुल स्तरीय संघ की सदस्य उपस्थित रहींI