सीहोर l जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य प्रारंभ हो चुका है। समर्थन पर फसल विक्रय के लिए किसान उपार्जन केन्द्र पहुँच रहे है। आष्टा में फसल विक्रय के लिए आए किसानों का विधायक श्री रघुनाथ मालवीय ने फूल माला पहनाकर तथा साफा बाँधकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान किसानों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई।