कृषि वैज्ञानिकों ने ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर किसानों को दी सलाह

हरदा / कृषि विज्ञान केंद्र, हरदा के कृषि वैज्ञानिकों ने मंगलवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर फसलों का निरीक्षण किया। कृषि विज्ञान केन्द्र प्रमुख डॉ. संध्या मुरे ने बताया कि कृषि वैज्ञानिक डॉ. एस.के तिवारी एवं डॉ. मुकेश कुमार बंकोलिया ने ग्राम अबगांव कला, अतरसमा, हीरापुर, बेसवा, कोलीपुरा, कुंजरगांव व रिजगांव में कृषकों के खेतों का नैदानिक भ्रमण किया। उन्होने बताया कि भ्रमण के दौरान मूंग फसल जो कि फूल एवं फली की अवस्था में है, कहीं-कहीं पर भभूतिया रोग के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। उन्होने किसानों को सलाह दी है कि पत्तियों पर सफेद चूर्ण जमा हो रहा ऐसे भभूतिया रोग के लक्षण दिखाई देने पर फफूंदनाशक दवाई टेबूकोनेजोल $ सल्फर 500 ग्राम प्रति एकड़ अथवा थायोफिनेट मिथाइल 70 प्रतिशत डब्ल्यू.पी. 400 ग्राम प्रति एकड़ की दर से पावर पम्प में 100 से 125 लीटर पानी के साथ घोल बनाकर छिड़काव करें। इसके साथ किसी अन्य रसायन टॉनिक आदि का मिश्रण न करे। खेतों की सतत निगरानी करते रहे तथा किसी प्रकार की समस्या दिखने पर कृषि विज्ञान केंद्र में संचालित कृषि ओ.पी.डी. में पौधों के नमूने लेकर वैज्ञानिकों से तकनीकी मार्गदर्शन प्राप्त करें तथा फसल संरक्षण उपाय अपनाकर फ़सल को कीड़े व बीमारियों से बचाएं।