दमोह l पंचायत भवन के निर्माण से कलूमर पंचायत के सात ग्रामों को सुविधा पहुंचेगी इस भवन के निर्माण की मांग निरंतर की जा रही थी जिसको पूर्ण करने का अवसर प्राप्त हुआ है । सरकार निरंतर विकास के कार्य कर रही है, अब सरकार ने धरती आबा योजना बनाई है जिसमें हर आदिवासी ग्राम में 2 करोड़ रुपए से अधिक की राशि के विकास कार्य किए जाएंगे। जबेरा जनपद में ऐसे 113 ग्राम है जिनको इस योजना से जोड़ा गया है। इस आशय के विचार प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने जिले की जबेरा विधानसभा अंतर्गत ऊपर पहाड़, आदिवासी क्षेत्र के ग्राम कलूमर में 20 लाख रुपए की लागत के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करते हुए व्यक्त किए।

         राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा नल जल योजना के माध्यम से लगभग 80 किलोमीटर दूर से  पहाड़ी इलाके पर ग्राम कालूमर  तक पानी पहुंचाने का कार्य किया है।  पहले एक ग्राम में एक कुटीर आया करती थी लेकिन हमारी सरकार ने आपके ग्राम कलूमर में 381 बना दी है और सर्वे करवाया है जिसमें 65 नाम और जोड़े गए हैं।