ग्वालियर l मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 के अंतर्गत ब्याज माफी के आवेदन पत्र प्राप्त करने का अभियान रविवार 14 मई से प्रारंभ हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम उटीला में पैक्स समिति द्वारा आयोजित किया गया। समारोह में कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, संयुक्त आयुक्त सहकारिता श्री भूपेन्द्र प्रताप सिंह, उपायुक्त सहकारिता श्री के डी सिंह, कॉपरेटिव बैंक सीईओ श्री आर के एस चौहान, समिति प्रबंधक श्री मनीष पाठक सहित अन्य विभागीय अधिकारी व बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित हुए। 

 

कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने कृषकों को बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसानों के हित में मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 लागू की गई है। योजना के तहत आवेदन पत्र लेने का काम आज से प्रारंभ हो गया है। राज्य सरकार द्वारा ब्याज भरने से किसान भाई-बहन डिफॉल्टर नहीं कहलायेंगे। किसानों को समिति से डिफॉल्टर से मुक्त होने का प्रमाण-पत्र भी दिया जायेगा। किसान भाई शून्य प्रतिशत ब्याज पर योजना के लिये पात्र हो जायेंगे। जिन किसानों को समिति से खाद व बीज प्राप्त नहीं हो रहा था उन्हें अब विशेष सुविधा के तहत खाद एवं बीज समिति से प्राप्त होने लगेगा। 

 

कलेक्टर ने बताया कि पूर्व में ऋण माफी की उम्मीद से बहुत से किसान डिफॉल्टर और सोसायटी से खाद-बीज लेने से वंचित हो गए थे। ऐसे किसानों की परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा उनका ब्याज भरने के लिये योजना प्रारंभ की है। ग्वालियर जिले में भी जिले की 76 समितियों में किसानों से ब्याज माफी के आवेदन लेने का कार्य प्रारंभ हो गया है। सभी संबंधित किसान अपने आवेदन पत्र जमा करें ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके।