कृषि मंत्री श्री पटेल ने डगांवानीमा में सड़क निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ

हरदा l कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने सोमवार को जिले के ग्राम डगावांनीमा में पोखरनी से हरदा व्हाया अहलवाड़ा सड़क मार्ग मजबूतीकरण के कार्य का भूमिपूजन कर शुभारम्भ किया। इस सड़क मार्ग की लागत 13.41 करोड़ रूपए है। इस सड़क मार्ग की कुल लंबाई 15.62 किलोमीटर है। ग्रामीणों ने इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री पटेल का लड्डू से तुलादान किया। उन्होने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में लाड़ली बहना शुरू की है, जिससे महिलाओं का सम्मान बढ़ेगा और उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। कार्यक्रम में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री दर्शनसिंह गेहलोद, जिला पंचायत सदस्य श्री ललित पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर डगांवानीमा में सामुदायिक भवन व स्टेज निर्माण कराने की घोषणा की। उन्होने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिये सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है, जिससे हर माह 10 हजार रूपये 5 किश्तों में किसानों के खाते में जमा किये जा रहे है। उन्होने इस अवसर पर बताया कि कृषि मंत्री होने के नाते उन्होने मंडी निधि से पूरे प्रदेश में 613 करोड़ रूपये की लगभग 100 सड़कें स्वीकृत की है, जिसमें से केवल हरदा जिले के लिये 333 करोड़ 33 लाख रूपये लागत की कुल 54 सड़कें स्वीकृत की है। इन सड़कों के निर्मित होने से ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को मुख्य मार्ग तक आने में आसानी होगी।