कल आएगी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की दावा राशि

भोपाल जिले के 67 लाख 38 किसानों के खातों में मंगलवार, 13 जून को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की 5 करोड़ 27 लाख की दावा राशि आएगी।
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि मोहनपुरा, राजगढ़ में किसान कल्याण महाकुंभ अंतर्गत भोपाल जिले के कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ एवं रबी 2021-22 की दावा भुगतान राशि का वितरण रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और विशेष अतिथि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिंगल क्लिक से अंतरित की जायेगी।
जिले के 25670 कृषकों को खरीफ 2021 की फसल बीमा दावा राशि रुपये 22 करोड तीन लाख रूपये एवं 41368 कृषकों को रबी 2021-22 की फसल बीमा दावा राशि 21 करोड़ 24 लाख रुपये का भुगतान जिले के कृषकों के खाते में किया जायेगा। इस प्रकार कुल बीमा दावा राशि 54 करोड़ 27 लाख रूपये, 67038 कृषकों के खाते में एक साथ एक ही समय पर भुगतान किया जा रहा है।