कृभको द्वारा संभाग स्तरीय वृहद सहकारिता संगोष्ठी का आयोजन संपन्न
इंदौर l संभागीय स्तरीय वृहद सहकारिता संगोष्ठी का आयोजन बुधवार को कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड सहकारी संस्था द्वारा इंदौर मे किया गया| जिसके मुख्य अतिथि बी एल मकवाना संयुक्त आयुक्त सहकारिता इंदौर, विशिष्ट अतिथि डॉ राजीव कुमार उपमहाप्रबंधक कृभको भोपाल, श्री अर्पित तिवारी मंडल प्रबंधक म.प्र. राज्य सहकारी विपणन संघ इंदौर, श्री एस.एस. राजपूत उपसंचालक कृषि इंदौर, श्री ई चम्पावत महाप्रबंधक इंदौर प्रीमियर कोआपरेटिव बैंक, श्री जी पी शर्मा मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक कृभको इंदौर, कृषि विभाग के सभी सहायक संचालक, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, इंदौर संभाग के विपणन संघ से सभी जिला विपणन अधिकारी, खाद प्रभारी एवं गोदाम प्रभारी सहित लगभग 50 कृषि साथी कार्यक्रम में उपस्थित रहें| श्री मकवाना द्वारा सहकारी क्षेत्र में होने वाली क्रांतियो एवं सहकार से समृद्धि के माध्यम से सहकारिता मंत्रालय द्वारा सहाकारी क्षेत्र को बढ़ावा देने के गूढ़ बताए जिससे किसान अधिक से अधिक लाभान्वित हो सके। श्री राजीव कुमार द्वारा मध्यप्रदेश में कृभको द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं मध्य प्रदेश में उर्वरक का परिदृश्य बताया। मंडल प्रबंधक श्री तिवारी द्वारा इंदौर संभाग में उर्वरक की उपलब्धता जिलेवार बताई और गोदामों के माध्यम से सहकारी क्षेत्र में वितरण प्रणाली की जानकारी दी गई।
श्री राजपूत द्वारा आगामी रबी सीज़न में उर्वरक वितरण एवं उच्च गुणवत्ता के उर्वरक उपलब्ध कराने व प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के माध्यम से किसानों को समय से वितरण की भूमिका बताई| श्री चंपावत ने ब्याज माफी से लाभान्वित किसानों की संख्या सहकारी व समितियों में नियमित होने की जानकारी दी। श्री शर्मा ने सहकारी समितियों को कृभको द्वारा प्रतिवर्ष लाभांश दिए जाने की जानकारी प्रस्तुत की|
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार कुंदन गुर्जर कनिष्ठ क्षेत्रीय प्रतिनिधि इंदौर द्वारा किया गया।