कृभको द्वारा फसल संगोष्ठी का आयोजन संपन्न

रूद्रपुर l "जनजाति गौरव दिवस "के अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं सहकारिता सप्ताह के तत्वाधान में कृभको द्वारा "फसल संगोष्ठी "का आयोजन जनजातीय ग्राम सिसौना, विकासखंड- सितारगंज जनपद उधम सिंह नगर में श्री शशिकांत पटेल फील्ड ऑफिसर रुद्रपुर(उत्तराखंड) द्वारा किया गया! इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री गणेश जोशी, कृषि मंत्री उत्तराखंड सरकार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री उदय राज वर्मा, जिला अधिकारी, उधम सिंह नगर द्वारा की गई। इस अवसर पर श्री उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी ,उधम सिंह नगर, श्री जे पी सिंह उप महाप्रबंधक कृभको ,नोएडा ,श्री गजेंद्र कुमार उप महाप्रबंधक ( विपणन ) कृभको उत्तराखंड , श्रीअभय वर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी उधम सिंह नगर के अतिरिक्त स्थानीय खंड विकास अधिकारी एवं ब्लाक प्रमुख के अतिरिक्त लगभग 450 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री के जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर दिए गए उद्बोधन का सजीव प्रसारण किया गया ।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री गणेश जोशी ,कृषि मंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा भारत सरकार व प्रांतीय सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से चर्चा की एवं योजनाओं के लाभ से वंचित लाभार्थियों का पता लगाकर वहां तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का आवाहन किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री गजेंद्र कुमार, उप महाप्रबंधक कृभको उत्तराखंड द्वारा कृषि ड्रोन की उपयोगिता के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि महोदय द्वारा कृषि ड्रोन के खेत पर दिए गए प्रदर्शन का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा इस अवसर पर आई ई सी वन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे भविष्य में किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया गया ।