बालाघाट  l आयुष मंत्री श्री कावरे के निर्देश पर ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति का सर्वे प्रारम्भ मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन विभाग के राज्य मंत्री श्री रामकिशोर “नानो” कावरे ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से कहा था कि  21 मार्च को परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लामता उप तहसील के ग्राम चनेवाड़ा, चांगोटोला, सकरी, पादरीगंज, बटुआ, बसेगाँव, बरखेड़ा, घंघरिया एवं अन्य ग्रामों में ओलावृष्टि के साथ वर्षा होने से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कर मुआवजा वितरण किए जाने संबंधी कार्रवाई करें ।  मंत्री श्री कावरे के निर्देशों का पालन करते हुए  राजस्व विभाग के अधिकारी तहसीलदार बालाघाट श्री नितिन चौधरी, संबंधित राजस्व मंडल के राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी तथा कृषि विभाग एवं पंचायत विभाग के खंड स्तरीय अधिकारी के दल ने आज 22 मार्च 2023 को ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों का मौके पर जाकर निरीक्षण कर किसानों की फसलों को हुई क्षति का जायजा लिया। इस अवसर पर निरीक्षण दल के साथ जनपद पंचायत बालाघाट के अध्यक्ष श्री फूलचंद सहारे, उपाध्यक्ष श्री शंकर लाल बिसेन, श्री विनोद जैन, शंकर तुलसीकर, अंतलाल बर्मन, श्री मनोज पारधी, श्री संतोष राहंगडाले, श्री बाबूलाल राहंगडाले, उपसरपंच श्री तपेश तुरकर, श्री गोकुल मड़ावी ने भी ओलावृष्टि एवं वर्षा से फसलो  को हुए नुकसान का जायजा लिया।     जनपद अध्यक्ष श्री फूलचंद सहारे ने कहा कि मंत्री श्री कावरे के निर्देश पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ नुकसान का जायजा लेने किसानों के खेत तक पहुंचे हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह शीघ्रता से 01 सप्ताह के भीतर एक एक किसान से संपर्क कर नुकसान का जायजा ले। मुआवजे से संबंधित प्राथमिक सूची तैयार कर ग्राम पंचायत में चस्पा की जाए। जिससे पता चल सके कि कोई किसान छूट तो नहीं गया है। हमें मुआवजा वितरण में किसी प्रकार की कोताही नहीं करना है। लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरबीसी 6-4 के तहत राहत राशि प्रदान करने के लिए प्रकरण शीघ्रता से तैयार किये जायें। आयुष मंत्री श्री कावरे ने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने कहा है। ज्ञात हो कि मंत्री श्री कावरे इन दिनों भोपाल प्रवास पर हैं। वहीं से उन्होंने जिला कलेक्टर एवं एसडीएम से दूरभाष पर चर्चा कर उपरोक्त निर्देश दिए। बालाघाट आने के बाद वे जल्द ही किसानों से संवाद करेंगे एवं उनकी समस्याओं से रूबरू होंगे।