मंडी शुल्क का भुगतान किए बिना गेहूं ले जा रहे दो ट्रकों से वसूली गई 88 हजार रुपए की दांण्डिक राशि
कटनी - कृषि उपज मंडी शुल्क का भुगतान किए बिना 500 क्विंटल गेहूं का बेंगलुरु के लिए अवैध परिवहन करने वाले दो ट्रकों पर बुधवार की देर रात कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर कार्यवाही की गई और दाण्डिक मंडी फीस एवं समझौता शुल्क के रूप में 88 हजार 675 रुपए की वसूली की गई। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर कृषि उपज मंडी सचिव देवेंद्र सिंह ठाकुर ने कार्यवाही कर 250 क्विंटल गेहूं का बिना मंडी शुल्क चुकाए पिपरौंध से बेंगलुरु जा रहे ट्रक नंबर केए 670952 और देवरी से बेंगलुरु के लिए 250 क्विंटल गेहूं लेकर जा रहे ट्रक नंबर एपी 39 टीए 1189 को रोक कर दस्तावेजों की जांच की। जांच दल में सहायक उपनिरीक्षक प्रेम कुमार माझी, राजेंद्र कुमार चौधरी, किशोर कुमार पनिका, हरिमोहन कौरव और अजय पड़वार द्वारा मंडी सचिव देवेंद्र सिंह ठाकुर की अगुवाई में कार्यवाही की गई। मंडी सचिव देवेंद्र ने बताया कि दोनों ही ट्रकों द्वारा बिना मंडी शुल्क का भुगतान किए गेहूं का बेंगलुरु परिवहन किया जाना नियम विरुद्ध पाया गया। इसलिए दोनों वाहनों को मिलाकर लोड गेहूं की कुल मात्रा 500 क्विंटल पर दाण्डिक मंडी फीस, दाण्डिक निराश्रित शुल्क और समझौता शुल्क को मिलाकर कुल 88 हजार 657 रूपये की राशि जमा कराई गई। मंडी सचिव ने बताया कि मंडी शुल्क की चोरी करते पकड़े गए दोनो ट्रकों से 5 गुनी मंडी शुल्क की वसूली कर राशि जमा कराई गई। विदित हो कि कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा हाल ही में सब्जी मंडी व्यवसाय को स्थानांतरित और व्यवस्थित कर व्यापारियों को बड़ी राहत दी गई और इससे शहरवासियों का यातायात सुगम हुआ। कलेक्टर श्री प्रसाद ने इसी दौरान कारोबारियों को शासन के नियमानुसार मंडी शुल्क चुका कर निश्चिंत होकर व्यवसाय करने की समझाइश भी दी गई। साथ ही कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी के कर्मचारियों को कड़ी हिदायत दी कि मंडी शुल्क का भुगतान नहीं करने वाले कारोबारियों के विरुद्ध नजर रखी जाए और उनसे दांडिक राशि की वसूली की जाये। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के बाद मंडी प्रशासन द्वारा बुधवार की देर रात बड़ी कार्यवाही कर गेहूं का शुल्क चुकाये बिना बेंगलुरु गेहूं ले जा रहे दो र्ट्कों से दांडिक राशि की वसूली की गई।