उर्वरक वितरण व्यवस्था और गेहूं, चना, मसूर व सरसों फसलों के उपार्जन की समीक्षा

छिंदवाड़ा l कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में उर्वरक वितरण और अग्रिम उर्वरक उठाव संबंधी समीक्षा बैठक संपन्न हुई । बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, राजस्व अनुविभागीय अधिकारी श्री अतुल सिंह, प्रशासक सहकारिता विभाग, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित श्री के.के.सोनी, जिला आपूर्ति अधिकारी जिला प्रबंधक म.प्र.वेयर हाउस एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, जिला विपणन अधिकारी, कृषि अनुविभागीय अधिकारी छिन्दवाड़ा, परासिया, सौंसर व अमरवाड़ा के साथ ही सभी विकासखंडों के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा बैठक में उर्वरक वितरण व्यवस्था के अंतर्गत अग्रिम उर्वरक उठाव की प्रगति की समीक्षा की गई और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने वर्तमान में जिन सेवा सहकारी समितियों द्वारा उर्वरक वितरण प्रारंभ नहीं किया गया है या जिन समितियों में उर्वरक कम मात्रा में भंडारित है, ऐसी समितियों को तत्काल उर्वरकों का भंडारण और कृषकों को उर्वरक वितरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने गेहूं, चना, मसूर व सरसों के उपार्जन के लिये नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों की मॉनिटरिंग कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के साथ ही उपार्जन केन्द्रों पर बैनर प्रदर्शित करने, बारदाने की पर्याप्त उपलब्धता और अधिक से अधिक संख्या में स्लॉट बुकिंग कराते हुए उपार्जन किये जाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने किसानों से भी अपील की है कि जिन किसानों ने गेहूं, चना, मसूर व सरसों फसलों के विक्रय हेतु पंजीयन कराया है, वे किसान स्लॉट बुक कराकर समर्थन मूल्य पर उपज विक्रय कर लाभ प्राप्त करें। साथ ही उर्वरकों का अग्रिम भंडारण कर खरीफ सीजन हेतु उर्वरकों की पूर्व व्यवस्था करें । उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि उर्वरकों के अग्रिम भंडारण के लिये किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने या असुविधा होने पर जिला स्तर पर उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय छिन्दवाड़ा में स्थापित कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक-07162-247163 पर संपर्क किया जा सकता है या अधिक जानकारी के लिए संबंधित विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से भी किसान संपर्क कर सकते हैं।