बालाघाट l जिला उपार्जन समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देशकलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आज 11 अप्रैल 2023 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला उपार्जन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रबी विपणन वर्ष 2023-24 में किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, सरसों एवं मसूर के उपार्जन के संबंध में चर्चा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।बैठक में जिसमें जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति बघेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री आर सी पटले, उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास राजेश खोब्रागड़े, जिला प्रबंधक, म.प्र. स्टेट वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्सर कार्पो. बालाघाट, जिला विपणन अधिकारी, म.प्र. राज्य विपणनसंघ मर्या. बालाघाट, जिला परियोजना अधिकारी, म.प्र. राष्ट्री य ग्रामीण आजीविका मिशन श्री ओमप्रकाश बेदुआ, जिला प्रबंधक, म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पो. बालाघाट उपस्थित रहे।बैठक में कलेक्टर डॉ मिश्रा द्वारा निर्देशित किया गया है कि रबी विपणन वर्ष 2023-24 में किसानों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुये उपार्जन केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं हो जाये। रबी सीजन में शत प्रतिशत खरीदी स्टोरेज प्वाईंट में कही की जाना है। इस दौरान रबी विपणन वर्ष 2023-24 में किसानों के स्लॉट बुकिंग के संबंध में चर्चा की गई। जिला उपार्जन समिति की पूर्व में बैठक में दिये गये निर्देशों का पालन नहीं किये जाने के कारण जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी एवं वेयर हाउस के जिला प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।बैठक में जिला विपणन अधिकारी, म.प्र. राज्य विपणन संघ मर्या. बालाघाट को निर्देशित किया गया कि विगत खरीफ उपार्जन वर्ष में उपार्जित धान एवं जमा मात्रा की जानकारी का मिलान कर समितियों व स्व-सहायता समूहों को कमीशन की राशि समय-सीमा में प्रदाय की जाये। इसके आलावा जिला प्रबंधक, म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पो. बालाघाट को निर्देशित किया गया कि सभी उपार्जन केन्द्रों में बारदानों की व्यवस्था की जाये एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत उचित मूल्य दुकानों में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना, मध्यान्ह भोजन, आंगनवाडी पोषण आहार, कल्याणकारी योजनाओं का राशन समय-सीमा में पहुंचाया जाये।आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं छात्रावासों के लिए खाद्यान्न उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की रहेगी।