कृषि संबध्द विभागों की विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन 17 अप्रैल को

छिंदवाड़ा l कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में 17 अप्रैल को शाम 4 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कृषि और कृषि सह संबध्द विभागों की एपीसी फॉलोअप व विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है । उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में अग्रिम उर्वरक भंडारण व कृषकों को वितरण और गेहूं, चना मसूर व सरसों उपार्जन की प्रगति पर विशेष चर्चा की जायेगी । उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है ।