पृथ्वीपुर कृषि मंडी केन्द्र में गेहूं उपार्जन कार्य प्रारंभ

निवाड़ी l कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा के निर्देशानुसार जेएसओ श्री अमित कुमार ने आज विभिन्न उपार्जन केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया तथा उपार्जन कार्य हेतु आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने कृषि मंडी पृथ्वीपुर स्थित उपार्जन केन्द्र में गेहूं उपार्जन कार्य प्रारंभ करवाया तथा किसानों से चर्चा भी की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि खरीदी केंद्रों पर किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक खरीदी केन्द्र पर शासन द्वारा निर्धारित गुणवत्ता का सैंपल आवश्यक रूप से रखा जाये, जिससे किसानों को मालूम रहे कि किस गुणवत्ता का गेहूं उपार्जन में लिया जायेगा। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।