कलेक्टर श्रीमती पटले ने की समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा

छिंदवाड़ा l कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 प्रारंभ हो चुकी है। इस योजना से छिंदवाड़ा जिले के लगभग 37 हजार कृषक लाभान्वित होंगे। योजना के क्रियान्वयन के लिए जिले की सभी 146 कृषक प्राथमिक सहकारी समितियों में योजना के आवेदन लेने का कार्य शुरू हो गया है। सभी सहकारी समितियों में उन सभी कृषकों की सूची प्रकाशित की गई है, जो ब्याज नहीं भर पाने के कारण डिफाल्टर हो गए हैं। कृषकों को इस संबंध में जागरूक करें और उन्हें उनकी सोसायटी में भेजकर योजना के आवेदन भरवायें। आवेदन सिंपल है। आवेदन भरने के लिए आधार नंबर और मोबाइल नंबर आवश्यक है। सभी एसडीएम को भी बुधवार को ग्रामवार ऐसे कृषकों की सूची उपलब्ध करा दी जायेगी। सभी एसडीएम ऐसे कृषकों के लेजर की उपलब्धता संबंधित बैंक शाखाओं में सुनिश्चित करवाते हुए फील्ड अमले के माध्यम से बैंक में मिलान करवायें। योजना के समय सीमा में क्रियान्वयन के लिए बैंक मैनेजर और समितियों से को-ऑर्डिनेट कर लाइनअप करें। कलेक्टर श्रीमती पटले आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में सभी एसडीएम और जिले के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहीं थीं।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा सीएम लाडली बहना योजना के अंतर्गत आगामी दो दिन मिशन मोड में कार्य करते हुए पात्र महिलाओं के बैंक खातों को आधार से लिंक और डीबीटी एक्टिव कराने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग, सभी सेक्टर अधिकारियों, सीईओ जनपद पंचायत और मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को दिए गये। बैठक में सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण, जनसेवा अभियान के व्दितीय चरण के अंतर्गत चिन्हांकित सेवाओं के आवेदन एवं उनके निराकरण की स्थिति, जनसेवा अभियान के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास के अमले द्वारा किए जा रहे सर्वे कार्य की गुणवत्ता की समीक्षा, राजस्व विभाग के अंतर्गत आबादी सर्वेक्षण कार्य, धारणाधिकार, स्वामित्व योजना व फौती नामांतरण आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए । बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित 2 सीडीपीओ को एससीएन जारी करने के निर्देश भी दिए गए। इस दौरान जिला मुख्यालय के एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही सभी सीडीपीओ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से, जबकि फील्ड के अधिकारी अपने-अपने अनुविभाग व विकासखंडों से वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुये ।