हरदा / कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत गोंदागांव में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद श्री डी.डी. उईके, टिमरनी विधायक श्री संजय शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेंद्र शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गहलोत व जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रेखा बड़ोदिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।

पर्यावरण संरक्षण की दिलाई शपथ

कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना गरीब परिवारों के लिये वरदान है। पहले गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिये कर्जा लेना पड़ता था, अब इस योजना के तहत सरकार अपने खर्चे पर गरीब कन्याओं का विवाह धूमधाम से कराती है। उन्होने इस अवसर पर सभी नवदम्पत्तियों व उपस्थित ग्रामीणजनों को अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई। उन्होने इस अवसर पर आयुष विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी निरीक्षण किया और वहां उपचार के लिये ग्रामीणजनों से चर्चा की। सांसद श्री उइके ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। गरीब व मजदूर वर्ग के लिये प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह, संबल जैसी अनेक योजनाएं संचालित की है। इन योजनाओं की मदद से बच्चे के जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक हर परिस्थिति में गरीब परिवारों को लाभ मिल रहा है।