उन्नत खेती व कृषि यंत्रों के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

हरदा / सहायक संचालक उद्यानिकी हरदा ने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्यान विभाग द्वारा मध्यप्रदेश फार्मर ट्रेकिंग सिस्टम पोर्टल https://mpfsts.mp.gov.in/ पर कृषक पंजीयन किया जा रहा है। इससे एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत किसानों से पैक हाउस, जैविक खेती, संरक्षित खेती-शेडनेट हाउस/प्लास्टिक मल्चिंग, उद्यानिकी यंत्र, ट्रेक्टर विथ रोटावेटर, पॉवर ट्रिलर, संकर सब्जी उत्पादन, मसाला उत्पादन के क्षेत्र में सुविधा लेने के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है। किसान अपना पंजीयन अपने मोबाइल फोन से आधार सत्यापन के बाद कर सकते है। उद्यमी को प्रति इकाई 35 प्रतिशत अनुदान मिलेगा जो कि अधिकतम 10 लाख रूपये होगा। अधिक जानकारी के लिये सहायक संचालक उद्यानिकी कार्यालय अथवा उद्यान विकास अधिकारी टिमरनी, हरदा व खिरकिया के कार्यालय में कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में सम्पर्क किया जा सकता है।