कृषि मंत्री श्री पटेल ने विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन किया

हरदा / कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने आज ग्राम कचबैड़ी में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन व लोकार्पण किया। लगभग 10.50 कि.मी. लम्बाई के बनने वाली इस सड़क की लागत 15.50 करोड़ रूपये है। यह सड़क कचबैडी बिछोला मार्ग से सोनतलाई से कचबैडी मुख्य मार्ग तक बनाई जायेगी। कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने इस मार्ग का भूमिपूजन किया। इसके अलावा उन्होने ग्राम कचबैड़ी में 7.80 लाख रूपये की लागत से निर्मित हुए आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू की है, जिसके तहत पात्र महिलाओं के खाते में 1 हजार रूपये की राशि हर माह सरकार जमा करायेगी। उन्होने उपस्थित ग्रामीणों को मुख्यमंत्री सीखो-कमाओं योजना के बारे में बताया।