यंत्रदूत चयनित ग्रामों में गहरी जुताई का कार्य जारी

सतना /कृषि अभियांत्रिकी विभाग सतना द्वारा यंत्रदूत ग्राम योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में मझगवां जनपद पंचायत के ग्राम अमिलिया, दुदुआर एवं अतरार का चयन किया गया है। सहायक कृषि यंत्री वीपी त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान में इन तीनों ही चयनित गांवों में किसानों के खेतों की ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई का कार्य किया जा रहा है। ग्रीष्मकालीन कार्य की शुरूआत के दौरान तीनों ग्रामों के किसानों के साथ कृषक संगोष्ठी का आयोजन कर गहरी जुताई के लाभ, भूजल वृद्धि, खरपतवार नियंत्रण कीट ब्याधि में नियंत्रण और मृदा की संरचना में सुधार होने की जानकारी किसानों को दी गई। किसानों में खरीफ सीजन में नवाचार, उन्नत तकनीक से बोनी, फसल विविधकरण, श्री अन्न की खेती के बारे में उत्साह देखा गया है। ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई के बाद इन किसानों के खेतों में उन्नत कृषि यंत्रों के माध्यम से खरीफ फसलों की बोनी की जायेगी।