छिंदवाड़ा के ग्राम सोनारी मोहगाँव के कृषक श्री संदीप रघुवंशी पिछले 3-4 वर्ष से कांट्रेक्ट फ़ार्मिंग द्वारा भूरा कद्दू की खेती कर रहे हैं तथा इस फसल से उन्हें लगभग डेढ से दो लाख रूपये तक का शुध्द लाभ प्राप्त हो जाता है । इस फसल को किसान के खेत से कंपनी सीधे लेकर जाती है जिससे किसान को विक्रय के लिये किसी प्रकार की परेशानी नहीं उठानी पड़ती। इस प्रकार ग्रीष्मकालीन फसल से प्रति एकड़ किसान श्री रघुवंशी को अच्छा मुनाफ़ा मिल रहा है । ज़िले में लगभग 50 किसान लगभग 100 एकड़ भूमि में कांट्रेक्ट फ़ार्मिंग करके लाभ कमा रहे हैं जिससे उन्हें काफी फायदा हो रहा है ।
ग्राम सोनारी मोहगाँव के कृषक श्री संदीप रघुवंशी ने बताया कि भूरा कद्दू की खेती में प्रति एकड़ लगभग 40-50 हज़ार रूपये की लागत आती है और लगभग डेढ से दो लाख रूपये तक का शुध्द लाभ मिल जाता है । मेरे द्वारा इस वर्ष लगभग 100 दिन वाले भूरा कद्दू की बुआई 15 फ़रवरी को की गई थी जो अब निकल रही है। इसके बाद मेरे द्वारा मक्के की फसल ली जायेगी । उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह और उप संचालक उद्यानिकी श्री एम.एल.उईके द्वारा आज एसडीओ कृषि श्री नीलकंठ पटवारी, सहायक संचालक श्री दीपक चौरसिया, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सुश्री श्रध्दा डेहरिया, आर.ए.ई.ओ.आर.एच.ई.ओ.श्री कुमरे, हल्दीराम कंपनी के प्रतिनिधि श्री नितिन गायकवाड़ और अन्य किसानों के साथ ग्राम सोनारी मोहगाँव के कृषक श्री संदीप रघुवंशी के खेत में पहुंचकर किसान द्वारा हल्दीराम कंपनी से कॉन्ट्रेक्ट फ़ार्मिंग के माध्यम से 5 एकड़ में लगाई गई भूरा कद्दू की खेती का अवलोकन किया गया और किसानों से चर्चा की गई । उप संचालक कृषि श्री सिंह और उप संचालक उद्यानिकी श्री उईके ने किसान द्वारा लगाई गई फसल की सराहना की और जैविक खेती के लिये प्रोत्साहित किया ।