खरगोन । गोगांवा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी से जुड़े किसानों ने स्वास्थ्य के लिए पौषक तत्वों से भरपूर पंचधान का आटा लांच किया है। यह आटा मोटे अनाज और दलहनी फसलों को मिलाकर बनाया गया है। इसमें ज्वार, बाजरा, मक्का, चना और मूंग को शामिल किया गया है। एफपीओ के संचालक श्री मोहन सिसोदिया ने बताया कि हमारे किसान भाई अक्सर नवाचार करते रहते है। 04 जून को कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने एफपीओ के साथ वार्षिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसके अगले दिन जिले के सभी एफपीओ के साथ बैठक में नवाचार करने तथा आगे किसानों को जोड़ने के निर्देश दिए थे। साथ ही उन्होंने प्रशासन का पुरा सहयोग करने का भरोसा जताया था। इसी से प्रेरित होकर किसानों ने पंचधान आटा बनाया है।