भोपाल सहित कई जिलों में लगातार तेज बारिश से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। विदिशा  जिले की तहसील ग्यारसपुर में बीती रात्रि से लगातार जारी बारिश ने सबकुछ तबाह कर के रख दिया है। य

 किसानों की माने तो ग्राम पंचायत ने गांव में तालाब की पार नहीं बनाने के कारण तालाब फूट गया है जिसके कारण खेतों में खड़ी धान की फसलें वह चुकी हैं और जो बची हैं। उन खेतों में तालाब जैसे नजारे दिखाई दे रहे हैं l किसानों की यही मांग और गुहार है कि जल्द से जल्द निरीक्षण करा कर उचित मुआवजा देने की राहत प्रदान करें जिससे अगली फसल को तैयार करने की कोशिश की जाए गौरतलब है कि जिले में भारी बारिश के चलते यही हाल सिरोंज और कुरवाई क्षेत्र का भी है।