विदिशा l कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिले में विकास खंड एवं जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार एवं सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार चयन प्रक्रिया को समय-सीमा में संपादित कराने के उद्देश्य से कार्यक्रम जारी कर दिया है।

            किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के उपसंचालक श्री के एस खपाडिया ने बताया कि सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा अंतर्गत मूल्यांकन वर्ष 2022-23 ( वित्तीय वर्ष 2023-24 ) के लिये जिलाविकासखण्ड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार एवं सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार चयन प्रक्रिया संबंधी कार्यवाही संपादित की जानी है।  जिला स्तर पर पुरस्कृत होने के उपरांत उक्त प्रस्तावों को राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु प्रेषित किया जाएगा।

            सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ष्आत्माष् अंतर्गत सर्वोत्तम कृषक एवं कृषक समूह पुरस्कार हेतु मार्गदर्शी निर्देश जारी किये गये हैं। उक्त निर्देशों के आधार पर मूल्यांकन वर्ष 2022-23 (वित्तीय वर्ष 2023-24 ) के लिये प्रत्येक विकासखण्ड से कृषिपशुपालनउद्यानिकीमत्स्यरेशम विभाग अंतर्गत एक - एक विकासखण्ड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार हेतु कुल पांच पुरस्कार प्रत्येक विकासखण्ड में जिला स्तर पर कृषिपशुपालनउद्यानिकीकृषि अभियांत्रिकी से दो-दो कृषक एवं मत्स्यरेशम पालन से एक-एक कृषक को जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार इस प्रकार कुल 10 तथा जिला स्तर पर कुल पांच सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार (कृषिउद्यानिकीपशुपालनमत्स्यकृषि प्रसंस्करणरेशमपालन) के चयन हेतु निम्नानुसार तिथियों के उल्लेखनीय कार्य संपादित किए जाएंगे।

31 जुलाई 2023 तक पुरस्कार हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए विज्ञप्तिपंपलेटलीफलेटप्रशिक्षणभ्रमण कार्यक्रम. ग्रा.कृ.वि.अ. बीटीएमएटीएम के माध्यम से तथा प्रविष्टियां आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई नियत की गई है। प्राप्त प्रविष्टियों का विभागो द्वारा अनुशंसा सहित आत्मा परियोजना संचालक को भेजने के लिए अंतिम तिथि दस सितम्बर तथा सर्वोत्तम कृषककृषक समूह का चयन 15 सितम्बर तक किया जाएगा। इसके पश्चात् सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार हेतु प्रविष्टियां राज्य स्तर पर तीस सितम्बर तक पहुंचाई जाएंगी। चयनितो के लिए पुरस्कारो का वितरण 26 जनवरी जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में किया जाएगा।

            प्रविष्टियों हेतु आवेदन प्रारूप एवं ग्रेडिंग की जानकारी संबंधित विभाग स्वंय उन्नत कर कृषको व कृषक समूहो से प्रविष्टियां अपने स्तर पर आमंत्रित कर प्राप्त करेंगे। प्राप्त आवेदनों की विकासखण्डवार मूल्यांकन कर सूची नियत तिथि तक आत्मा परियोजना कार्यालय विदिशा को प्रेषित करने की कार्यवाही संपादित करेंगे जिसमें आवश्यक दस्तावेंजो में फोटोखादबीज एवं दवा आदि के देयक तथा समस्त प्रमाण पत्र अधिकृत अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर किए होना चाहिए साथ ही आदान सामग्री के देयक मूल्यंाकन वर्ष 2022-23 के ही हो इसका भी सूक्ष्म परीक्षण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।                         कृषक चयन हेतु न्यूनतम अंक पचास जबकि कृषक समूह के लिए न्यूनतम अंक 25 निर्धारित किए गए है। पूर्व में सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार प्राप्त कृषको की प्रविष्टियां सात वर्ष तक चयन प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं करनी है।