कृषि उपज मंडी सीहोर में किसान संगोष्ठी एवं किसान सम्मान में कार्यक्रम आयोजित

सीहोर l मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन (मण्डी) बोर्ड की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती महोत्सव के अवसर पर कृषि उपज मण्डी सीहोर में कृषक संगोष्ठी व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री सुदेश राय एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर सहित अन्य नागरिकों ने मण्डी प्रागंण में वृक्षारोपण भी किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कृषक संगोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री सुदेश राय ने कहा कि सीहोर मण्डी का नाम पूरे देश में शरबती गेहूँ के लिये जाना जाता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा शरबती गेहूँ को जीआई टैग प्रदान किया गया है, यह हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि सीहोर मण्डी प्रांगण शीघ्र ही कृषक संगोष्ठी भवन एवं कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया जाएगा। साथ ही किसानों और व्यापारियों के लिए भी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर द्वारा घोषणा की गई कि मण्डी प्रांगण के पास फूट तालाब के किनारे करोली वाली माता मंदिर से सायलो तक रोड़ निर्माण व तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।
कार्यक्रम में श्री इमरतलाल परमार ग्राम-बड़नगर एवं उनके मण्डल द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर वित्तीय वर्ष 2022-23 में मण्डी समिति में सर्वाधिक मण्डी शुल्क जमा करने वाले अनुज्ञप्तिधारी व्यापारी राजकुमार राठौर (मेसर्स मनोज इन्टरप्राइजेस), शाकिर मंसूरी (स्टार ट्रेडिंग कम्पनी) तथा मण्डी समिति सीहोर के सेवानिवृत्त कर्मचारी सर्व श्री देवकरन नागर, शांतिलाल सोनी, घनश्याम त्यागी, मदनलाल यादव, धीरसिंह पाल, अनीस बेग, गंगाप्रसाद वर्मा, कैलाश यादव एवं भैयालाल भोई का पुष्प माला पहनाकर, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष हरीश राठौर, उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा सचिव उमेश यादव सहित मण्डी समिति के सदस्य एवं व्यापारी उपस्थित थे।