भोपाल दुग्ध संघ की 41वीं वार्षिक साधारण सभा संपन्न

भोपाल सहकारी दुग्ध संघ भोपाल की 41वीं वार्षिक साधारण सभा कामधेनु आडिटोरियम, पशु पालन विभाग, वैशालीनगर, कोटरा सुल्तानाबाद में संपन्न हुई। वार्षिक साधारण सभा की अध्यक्षता डॉ. पवन कुमार शर्मा आयुक्त भोपाल संभाग एवं प्रशासक सहकारी दुग्ध संघ द्वारा की गई। संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, श्री आर. पी. एस. तिवारी ने वार्षिक साधारण सभा में रखे गए प्रस्तावों का वाचन किया एवं अनुमोदन प्राप्त किया गया। प्रशासक डॉ. पवन कुमार शर्मा, ने सभी संघ प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि प्राथमिक सहकारी समिति स्तर पर अपमिश्रित दूध को हर परिस्थिति में हतोत्साहित करें तथा दुग्ध संघ की छवि के साथ-साथ "साँची ब्राण्ड" की छवि को यथावत बनाये रखने में सहयोग प्रदान करें।
साधारण सभा में बताया गया कि 2425 सहकारी दुग्ध समितियों के माध्यम से औसतन 2.95 लाख किलोग्राम प्रतिदिन दूध का संकलन किया गया एवं अभी तक की सर्वोच्च क्रय दर रूपए 785 प्रति किलोग्राम फेट दुग्ध उत्पादकों को उपलब्ध कराते हुए रूपए 460 करोड़ का भुगतान दुग्ध उत्पादकों को किया गया। सहकारी दुग्ध समितियों द्वारा राशि रूपये 8.42 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया। संघ के संचालित 342 कृत्रिम गर्भाधान केन्द्रों द्वारा 1.57 लाख कृत्रिम गर्भाधान वर्ष के दौरान सम्पादित किये गये। भोपाल दुग्ध संघ के प्रशिक्षण केन्द्र में समय-समय पर शिक्षण, प्रशिक्षण एवं अभिप्रेरण कार्यक्रम के अंतर्गत 515 दुग्ध समिति सदस्यों, कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाकर लाभांवित किया गया। दुग्ध संघ द्वारा दुग्ध समिति एवं सदस्यों के लिये विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं भी संचालित की जा रही है। जिस पर 106.20 लाख व्यय किया गया। संघ द्वारा वर्ष के दौरान शहरी उपभोक्ताओं को औसतन 3.09 लाख लीटर प्रतिदिन स्थानीय बाजार में पैकेट्स में दूध विक्रय किया गया। इसके साथ-साथ डेयरी संयंत्र में निर्मित साँची ब्राण्ड के दुग्ध उत्पाद स्थानीय उपभोक्ताओं की मांग अनुरूप उपलब्ध कराये गये। साथ ही नये दुग्ध उत्पाद की श्रृंखला में शुद्ध गाय का घी, बृज पेड़ा, मिष्ठी दोई का उत्पादन एवं विकय प्रारम्भ किया गया। दीपावली पर्व पर अभी तक का सर्वोच्च 51 मे.टन साँची दूध से निर्मित मिठाई विक्रय की गई। भारतीय खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा दुग्ध संघ को A+ श्रेणी दी गई। निर्धारित 106 में 101 अंक दुग्ध संघ द्वारा अर्जित किये।
दुग्ध संघ परिसर में नवीन डेयरी प्रोडक्ट प्लांट की स्थापना का कार्य प्रारम्भ हो गया है। जिसकी कुल लागत 16.80 करोड़ है। दुग्ध संघ संयंत्र एवं बैतूल मिनी डेयरी प्लांट में बायोमास बॉयलर स्थापित किया जा रहा है जिससे वर्तमान में हो रहे व्यय से आधे व्यय में स्टीम उत्पादन होने लगेगा, इसकी स्थापना बूट आधारित पद्धति पर की जा रही है, जिससे दुग्ध संघ पर किसी प्रकार का वित्तीय भार नही आयेगा। इस अवसर पर दुग्ध प्रदायक किसानों को पशु (गाय/भैंस) कय करने हेतु रूपए 3.96 करोड़ के आवेदन स्टेट बैंक द्वारा प्राप्त किये गये। इसी प्रकार एचडीएफसी बैंक द्वारा भी आवेदन प्राप्त किये गये। अंत: में श्री राजेश वियजवर्गीय प्रभारी क्षेत्र संचालन ने सभा का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री निधी सिंह द्वारा किया गया।