किसान श्री रामस्वरूप प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ लेकर कमा रहे है अधिक मुनाफा

देवास l विकासखण्ड खातेगांव के ग्राम संदलपुर निवासी किसान श्री रामस्वरूप पिता आशाराम सारण ने उद्यानिकी विभाग से जुड़कर फलोद्यान योजना के अंतर्गत 02 हेक्टेयर में अमरूद, 1.5 हेक्टयर में संतरा एवं 02 हेक्टेयर में नींबू का बगीचा लगाया, वर्तमान में बगीचें तैयार होकर फलन में है। किसान श्री रामस्वरूप फलोद्यान में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत अनुदान पर ड्रिप सिस्टम लगाकर सिंचाई करते है। ड्रिप सिस्टम से सिंचाई करने से पानी की बचत होती है, तथा फलों के बगीचें में अच्छा उत्पादन प्राप्त हो रहा है। साथ ही अंतरवर्तीय फसल के रूप में गेहूं एवं चनें की फसल भी ले रहे है। बगीचों से लागत के अनुपात में बहुत अधिक मुनाफा प्राप्त होता है। किसान श्री रामस्वरूप मुझें उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों विभागीय प्रशिक्षण एवं तकनीकी मार्गदर्शन मिलने से उद्यानिकी की नवीन तकनीक से खेती कर रहा हूं। पहले पारंपरिक रूप से गेहूं, सोयाबीन की खेती करते थे, जिससे लागत के अनुपात में मुनाफा प्राप्त नहीं हो रहा था। किसान हितैषी योजनाओं के संचालन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का हृदय से धन्यवाद।