लगन एवं सकारात्मक सोच के साथ किया गया कार्य सफलता की ओर ले जाते है
अनूपपुर जिले में रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। मुरैना जिले में आयोजित प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अनूपपुर जिले के एक हितग्राही से सीधा संवाद भी किया। मुरैना जिले में आयोजित कार्यक्रम के लाईव प्रसारण को जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में भी दिखाया गया। जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन शासकीय आईटीआई परिसर अनूपपुर में किया गया। जिसमे प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी, जनप्रतिनिधिगण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार से जोड़ने के प्रयासों को सराहनीय बताते हुए उपस्थित हितग्राहियों से अपेक्षा की, कि सभी लोग अपने कार्यों को पूरी लगन, ईमानदारी एवं सकारात्मक सोच के साथ करेंगे तो सफलता अवश्य प्राप्त होगी। मंत्री श्री दिलीप जायसवाल ने हितलाभ प्राप्त करने वाले सभी हितग्राहियों को शुभकामनायें प्रदान की ।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत बैंकों द्वारा 1625 हितग्राहियों को 23.97 करोड़ के हितलाभ का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों द्वारा जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, शहरी आजीविका मिशन, उद्यानिकी विभाग,खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, आदिवासी वित्त विभाग, जिला अंत्याव्यवसायी विभाग, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग विभाग, लीड बैंक व पशुपालन विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, स्व सहायता समूह क्रेडिट लिंकेज, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, आर्थिक कल्याण योजना, स्व रोजगार योजना, केसीसी अंतर्गत स्वरोजगार प्रकरणों हेतु ऋण स्वीकृति/वितरण किया गया।
रोजगार दिवस कार्यक्रम का समन्वय नोडल विभाग,जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री आर. एस. डाबर द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपक मोदनवाल, सहायक जिला प्रबंधक आजीविका मिशन द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन श्री शशांक प्रताप सिंह द्वारा किया गया।